शासीनिकाय की बैठक में प्रो. विश्वम्भर यादव अध्यक्ष व गया प्रसाद यादव बने सचिव
डीएनवाई कॉलेज मधुबनी में शासीनिकाय की बैठक प्राचार्य डाॅ.चन्द्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। बैठक में सर्वसम्मति से कमेटी के शिक्षाविद प्रो. विश्वम्भर यादव को शासीनिकाय का अध्यक्ष व गया प्रसाद यादव को सचिव बनाया गया। प्राचार्य ने इन्हें पाग, दोपटा व माला अर्पित कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि गया प्रसाद यादव 2005 से शासीनिकाय के सचिव बनते आ रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डाॅ. रहमतुल्लाह ने पुन: अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए कहा कि शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी के साथ रिटायर्मेंट के समय एकमुश्त सम्मानजनक राशि व पेंशन निर्धारण को प्राथमिकता से लागू करना होगा।
मौके पर प्रो. अरुण कुमार, प्रो. हरिश्चंद्र यादव, डाॅ. कृष्ण कुमार, प्रो. सत्यनारायण यादव, प्रो. रामनारायण यादव, डाॅ. लालबिहारी शरण, डॉ. जयकुमार यादव, प्रो. विमल कुमार सिंह, प्रो. सूरज नारायण यादव, प्रो. महेन्द्र यादव, प्रो. अखिलेश्वर यादव, प्रो उपेंद्र कुमार केसरी, राजेश कुमार,अशोक चौधरी, धर्मेन्द्र यादव, गंगाराम यादव, हरिनारायण यादव, रामबालक